एंटी करप्शन में वीडीए कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
वाराणसी,जनमुख न्यूज। एंटी करप्शन की टीम ने विकास प्राधिकरण में संपत्ति विभाग के कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। शिवकुमार सिन्हा का शास्त्री नगर सिगरा में फ्लैट है। बुआ के नाम से यह फ्लैट था। २०१९ में फ्लैट का नामांतरण करने की वीडीए में अर्जी दी थी।रह।२०२० में नामांतरण करने के बाद संपत्ति विभाग ने नाम खारिज कर दिया था। संपत्ति विभाग के बाबू रविशंकर ने उनसे दो लाख की डिमांड की। किसी तरह सौदा ५० हजार में तय हुआ लेकिन नाम नहीं चढ़ा। थक हार कर पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की। आज पांच हजार देते समय आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।