वीडीए ने क्लर्क के घूस लेते गिरफ्तारी के बाद बढ़ाई सुरक्षा ,45 नए कैमरे लगाए गये
वाराणसी,जनमुख न्यूज। एंटी करप्शन की कार्रवाई में वीडीए के क्लर्क रविशंकर को पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार के बाद वीडीए की सुरक्षा और बढ़ाने पर विचार किया गया है। वीडीए के कार्यालयों में ४५ नए कैमरे लगाए जाएंगे। क्लर्क पर शौचालय वाली गैलरी में पैसा लेने का आरोप लग रहा है। जहां पर कैमरा नहीं था।इसे देखते हुए वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वीडीए में ६१ कैमरे, जोन कार्यालय में ६ कैमरे लगे हैं। प्राधिकरण मुख्यालय में लगभग ३० कैमरे, जोन-२ में ५ कैमरे, जोन-४ में ०५ कैमरे तथा जोन-५ में ०३ कैमरे लगाए जाएंगे। जिनका उद्देश्य सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाना है।इन कैमरों को विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाएगा। ताकि, क्षेत्र की निगरानी प्रभावी तरीके से की जा सके। कैमरे २४ घंटे एक्टिव रहेंगे। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई संभव हो सकेगी।