एक्सप्रेसवे पर २ घंटे तक युवक के शव को रौंदते रहे वाहन
कानपुर,जनमुख न्यूज। लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह छह बजे एक युवक की किसी वाहन से गिरकर मौत हो गई। करीब दो घंटे तक कई वाहन शव को रौंदते हुए निकल गए। शव को बचाने में कई वाहन लहराए और दुर्घटना का शिकार होते बचे। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव की जगह पर सड़क पर पर्त ही बची थी जिसे लकड़ी की फंटियों से खुरच कर पोटली में भरा गया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटामुजावर थाना इलाके के शादीपुर गांव के सामने युवक लखनऊ से आगरा जाने वाली लेन पर शुक्रवार सुबह करीब छह बजे लोगों ने एक शव देखा।