बिजली कटौती पर ग्रामीणों ने घेरा थाना,की नारेबाजी
पूर्वाचल, जनमुख न्यूज।बीजपुर के डोडहर ग्राम पंचायत में एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति बाधित है। आपूर्ति ठप होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को बीजपुर थाने का घेराव करते हुए नारेबाजी की। आपूर्ति शुरू नहीं होने पर नाराजगी जताई। पुलिस ने प्रबंधन से वार्ता करने के बाद जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया। आश्वासन पर ग्रामीण वापस लौटे।ग्रामीणों का कहना है कि २९ अगस्त को पैनल में आग लगने के कारण डोडहर ग्राम पंचायत की आपूर्ति ठप है। अनुरक्षण विभाग के प्रबंधन की ढुलमुल रवैये से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। वहीं मच्छरों के प्रकोप बढ़ गया है। पेयजल की किल्लत से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है। इससे क्षुब्ध होकर महिला व पुरुष डोडहर गेट पर आक्रोश व्यक्त करने के पश्चात थाने पर जाकर घंटों तक बैठे रहे।