कड़ी सुरक्षा के बीच सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न्न ,मतगणना कल
वाराणसी,जनमुख न्यूज। सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए आज कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच मतदान जारी है। वाराणसी समेत अन्य जिलों के मतदाता सेंट्रल बार अध्यक्ष और महामंत्री समेत नई टीम चुनेंगे। अध्यक्ष और महामंत्री पद पर ९ प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं प्रबंध समिति के ६ सदस्यों के लिए १५ प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर भी कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है।बार एसोसिएशन भवन में ७१५७ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें ४७१५ आजीवन और २४४२ पुराने सदस्य है। मतदान के लिए १२० बूथ और १७ मतपत्र टेबल लगाए गए हैं। मतदान सुबह १० से शाम ४ बजे तक होगा और मतगणना २२ दिसंबर को होगी। दोपहर १२ बजे तक लगभग २००० से अधिक मतदाता ने मत डाले।एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन विजय नरायन सिंह (लल्लू बाबू) ने बताया अध्यक्ष और महामंत्री समेत १४ पदों पर ६५ प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव में ७१५७ मतदाताओं के लिए ६० सहायक चुनाव अधिकारी को लगाया गया है। एसोसिएशन भवन के भूतल पर आजीवन सदस्य और प्रथम तल पर साधारण सदस्य मत डालेंगे,सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।शनिवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव सुबह १० बजे से शुरू होगा। कचहरी परिसर में मतपत्र प्राप्त करने के लिए १७ टेबल बनाए गए हैं। इनमें साधारण सदस्यों के लिए छह और आजीवन सदस्यों के लिए ११ टेबल हैं। १-६ तक साधारण और ७ से १७ तक आजीवन सदस्यों के लिए आरक्षित हैं।