पुणे में वॉशिंगटन सुंदर का कहर, 259 रन पर सिमटी न्यूजीलैंड की पूरी टीम
पुणे, जनमुख डेस्क। आज से शुरू हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबला में भारतीय खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर के आगे न्यजीलैंड की टीम ने घुटने टेक दिए। पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन पर सिमट गई। पहले टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुने गए आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल हुए सुंदर ने टीम मैनेजमेंट के पैâसले को सही साबित करते हुए सात विकेट झटके हैं। उन्होंने 23.1 ओवर में 59 रन देकर सात विकेट झटके। इनमें पांच खिलाड़ियों को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया। एक एल्बीडब्ल्यू और एक कैच आउट रहा। बाकी के तीन विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए। सुंदर ने रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, एजाज पटेल और मिचेल सैंटनर को आउट किया है। वहीं, अश्विन ने कप्तान टॉम लाथम, विल यंग और डेवोन कॉनवे को पवेलियन भेजा।
कॉनवे ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। वहीं, रचिन रवींद्र ने 65 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी 35+ रन का आंकड़ा नहीं छू सका। लाथम 15 रन, विल यंग 18 रन, डेरिल मिचेल 18 रन, टॉम ब्लंडेल तीन रन, ग्लेन फिलिप्स नौ रन, टिम साउदी पांच रन और एजाज पटेल चार रन बनाकर आउट हुए। यह सुंदर का बेस्ट स्पेल है। टेस्ट इतिहास में ऐसा छठी बार है जब भारत में किसी टेस्ट के पहले दिन स्पिनर्स ने पहली पारी में विपक्षी टीम के सभी 10 बल्लेबाजों को आउट किया हो। इस साल ऐसा दूसरी बार हुआ है। इससे पहले धर्मशाला में भारतीय स्पिनर्स ने इंग्लैंड की पहली पारी में सभी 10 विकेट लिए थे।