‘पुष्पा 2’ को देखना हुआ सस्ता, 95 रुपये में देखें फिल्म जानें किस थिएटर में देख सकते है

बॉलीवुड, जनमुख न्यूज। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा २’ (पुष्पा २) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और दर्शक बड़ी बेसब्री से इसके रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं। ५ दिसंबर को सिनेमाघरों में धांसू एंट्री करने वाली इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया और मनोरंजन जगत में खूब चर्चा है। हालांकि, जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज़ नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे इसके टिकट की कीमतें भी आसमान छूने लगी हैं। दिल्ली में ‘पुष्पा २’ के कुछ टिकट तो १८०० तक के बिक रहे हैं, जो कि एक सामान्य सिनेमा प्रेमी के लिए काफी महंगे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली-एनसीआर के कुछ थिएटर्स में आप सिर्फ ९५ रुपये में भी यह फिल्म देख सकते हैं। हां, यह सच है। अब ऐसे दर्शकों के लिए राहत की खबर है, जो महंगे टिकटों से चिंतित हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन से थिएटर्स हैं जहां आप ‘पुष्पा २’ को सस्ते दाम में देख सकते हैं।सबसे महंगे टिकट बिके फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही ‘पुष्पा २’ की टिकटों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कुछ प्रीमियम सिनेमा हॉल्स में इस फिल्म के न्न्घ्झ् या प्रीमियम टिकट १८०० तक में बिक रहे हैं। खासकर दिल्ली के महंगे मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म की टिकटों की मांग काफी अधिक है, जो इसकी कीमतों में भी इज़ाफा कर रही है। ऐसे में, इस फिल्म को देखना आम दर्शकों के लिए एक महंगी लग्जरी बन सकता है। ९५ रुपये में देख सकते हैं पुष्पा २’लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। अगर आप महंगे टिकटों से बचना चाहते हैं, तो दिल्ली में कुछ ऐसे थिएटर्स हैं जहां आप बेहद सस्ते दाम में इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं। एक प्रमुख सिंगल स्क्रीन थिएटर है, ‘दिलाइट सिनेमा’ जो दिल्ली के दरियागंज में स्थित है। इस थिएटर में पुष्पा २’ का टिकट सिर्फ ९५ रुपये में उपलब्ध है। जो कि दिल्ली के बाकी थिएटर्स के मुकाबले काफी सस्ता है।

इसे भी पढ़े-
गदर ३ का करना होगा लंबा इंतजार

मुम्बई जनमुख न्यूज। 'गदर २' की भारी सफलता के बाद, निर्देशक अनिल शर्मा सिर्फ एक नहीं बल्कि दो बहुप्रतीक्षित फिल्मों Read more

इंस्टाग्राम पर श्रद्धा कपूर का दबदबा

मनोरंजन, डेस्क जनमुख न्यूज। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'स्त्री २' की सफलता का जश्न मना रही Read more

राजस्थान में शादी करेंगे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला

मनोरंजन, डेस्क जनमुख न्यूज। साउथ अभिनेता नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। दोनों Read more

अरशद वारसी के बयान पर भड़के बोनी कपूर

मनोरंजन, डेस्क जनमुख न्यूज।हाल ही में अरशद वारसी का एक बयान सुर्खियों में है।जिसमें उन्होंने प्रभास को जोकर कहा था। Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *