शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए जिससे नाराज हो सकते महादेव
सनातन धर्म में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने विधान है। शास्त्रों में सोमवार के व्रत को बहुत खास माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि माता पार्वती ने भी भगवान शिव जी को अपने पति के रूप में पाने के लिए सोमवार का व्रत रखा था। सोमवार का दिन शिव जी को समर्पित है। माना जाता है कि इस दिन देवों के देव महादेव की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही मन की हर इच्छा पूरी होती है। सोमवार के दिन शिव जी के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर कुछ चीजें अर्पित करते हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जिनको शिवलिंग पर अर्पित करने से जातक को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कि शिवलिंग पर कौन सी चीजें नहीं अर्पित करनी चाहिए।
शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये चीजें
तुलसी के पत्ते- शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते गलती से भी नहीं चढ़ाना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव ने माता तुलसी के पति जालंधर का वध किया था। इसी कारण से शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाने चाहिए।
टूटे चावल- शिवलिंग पर भूलकर भी टूटे चावल अर्पित नहीं करने चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से शिव जी नाराज हो जाते हैं और पूजा और व्रत का पूरा फल नहीं देते हैं।
हल्दी- हिंदू धर्म में हल्दी को बहुत ही शुभ माना जाता है। लेकिन शिवलिंग पर हल्दी को गलती से भी नहीं अर्पित करना चाहिए। माना जाता है कि शिवलिंग पर हल्दी चढ़ाने से पूजा के फल में कमी आ सकती है।
नारियल का जल- शिवलिंग पर कभी भी नारियल का दल नहीं चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि नारियल का जल शिवलिंग पर अर्पित करने से भगवान शिव नाराज हो सकते हैं और जीवन में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।