मनपसंद लड़की से शादी करवाने से मां ने किया इनकार, तो मां को उतारा मौत के घाट
दिल्ली, जनमुख न्यूज । ख्याला के रघुवीर नगर इलाके में मनपसंद लड़की से शादी करवाने से इंकार करने पर एक बेटे ने मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। मृत महिला की पहचान सुलोचना (४५) के रूप में हुई है। आरोपी बेटे सावन ने पुलिस को गुमराह करने के लिए घर में लूटपाट की सूचना दी थी।मौके पर छानबीन के दौरान लूटपाट के कोई साक्ष्य नहीं मिले। पड़ोसियों से पूछताछ में सावन का आचरण संदिग्ध पाया गया। उसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात सावन ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसकी मां की किसी ने हत्या कर दी है तथा उसके कानों की बालियां छीन ली है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अचेत पड़ी महिला को पास के अस्पताल में लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि घटना स्थल की जांच से लूटपाट की आशंका नहीं दिखी। घर में कीमती सामान सही सलामत पाया गया।जांच में पता चला कि सुलोचना के पति का २०१९ में निधन हो गया था। वह अपने दो अविवाहित बेटे कपिल और सावन के साथ रहती थी। कपिल एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट के तौर पर काम करता है जबकि सावन चैंपियन वाहन चलाता है।