सुप्रीम कोर्ट की नेशनल टास्क फोर्स में कौन-कौन है शामिल
नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की हत्या के मामले का सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया। कोर्ट ने देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है। यह टास्क फोर्स डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सुझाव देगी। कोर्ट ने टास्क फोर्स को तीन सप्ताह में अंतरिम रिपोर्ट देने के लिए कहा है। साथ ही दो महीने में फाइनल रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। टास्क फोर्स में एम्स के निदेशक डॉ. डॉ एमश्री निवासन को प्रमुख भूमिका दी गई है। इसके अलावा एम्स जोधपुर निदेशक डॉ. गोवर्धन दत्त, डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी, सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन, डॉ. प्रतिमा मूर्ति, डॉ. सोमिक्रा, डॉ. पद्मा श्रीवास्तव, प्रो. अनीता सक्सेना, पल्लवी सैपले को भी टास्क फोर्स में शामिल किया गया है।