दामाद ने क्यों कहा, शव के पास भी न आए पत्नी, गटर में बहा दें अस्थियां
जौनपुर,जनमुख न्यूज। सुसाइड नोट में जौनपुर की परिवार अदालत की एक सुनवाई का भी अतुल सुभाष ने जिक्र किया है। इसमें पत्नी के ताने, उसका आत्महत्या के लिए उकसाना और जज की ओर से रुपये मांगने का जिक्र किया गया है। अतुल ने लिखा कि वह कोर्ट की तारीखों और भ्रष्टाचार से तंग आ गए थे, तो उन्होंने आत्महत्या का रास्ता चुना।पत्नी ने कहा था- मर क्यों नहीं जाते।अतुल ने वीडियो में बताया कि उन्होंने जज रीता कौशिक के समक्ष जब बताया कि उनकी पत्नी ने झूठे मामले दर्ज किए हैं, तो जज ने कहा, तो क्या हुआ। वह आपकी पत्नी है, और यह आम बात है। अतुल ने कहा कि झूठे मामलों के कारण कई लोग मर जाते हैं, तो बीच में पत्नी निकिता ने कहा कि आप भी ऐसा क्यों नहीं करते? इस पर जज ने जोर से ठहाका लगाया। अतुल ने लिखा, पत्नी ने ही मुझे सही रास्ता दिखाया। मर जाना ही इन सब का अंत है।