बरेली में 2 युवकों पर भेड़िए का अटैक
उत्त्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज।बरेली में शनिवार सुबह भेड़िए ने २ युवकों पर हमला कर दिया। दोनों नदी किनारे बैठकर बात कर रहे थे। तभी भेड़िए उन पर टूट पड़ा। एक युवक के हाथ और दूसरे का चेहरा नोच लिया। युवकों की चीख सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे। लाठी-डंडा लेकर भेड़िए को खोजा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।वहीं पीलीभीत में सियार ने २ बच्चों समेत ७ पर हमला कर दिया। सभी खेत जा रहे थे। तभी उसने हमला किया। घायलों में ३ और ९ साल का बच्चा भी शामिल है। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बिजनौर में एक तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है।बहराइच, बरेली और लखीमपुर समेत यूपी के कई जिलों में भेड़िए का आतंक है। भेड़िए से बचने के लिए लोगों ने घर के बाहर जाल लगवाए हैं। पूरी रात जागकर पहरा दे रहे। ३०० वन कर्मियों की टीम आदमखोर भेड़ियों की तलाश में जुटी है। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। बहराइच में भेड़िए अब तक ८ मासूम सहित ९ लोगों की जान ले चुके हैं। ४० से ज्यादा लोगों को घायल कर चुके हैं।सीतापुर में भी भेड़िए का आतंक जारी है। शुक्रवार रात भेड़िए ने दो अलग अलग जगहों पर हमला किया। एक बकरी और एक गौवंश समेत एक नीलगाय को अपना निशाना बनाया। इस हमले में दो जानवरों की मौत हो गई और नीलगाय गंभीर रूप से घायल हो गई।वन विभाग की टीम ने पगचिन्हों की जांच शुरू कर दी है। ट्रैप कैमरा लगाकर तस्वीरें कैद करने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों को खेतों में अकेले नहीं निकलने की सलाह दी है।