महिला ने अपनी मासूम बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। भदोही जिले में पति के साथ गुजरात जाने की जिद पूरी नहीं होने पर एक महिला ने मंगलवार को अपनी दो साल की बेटी के साथ कथित रूप से ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।ऊंज थाना प्रभारी रमाकांत यादव ने बताया कि ऊंज थाने के पीछे रेल की पटरियों पर मंगलवार शाम मुजफ्फरपुर से प्रयागराज जा रही बापू धाम एक्सप्रेस के सामने यह महिला अपनी दो साल की बेटी को गोद में लेकर कूद गई जिससे दोनों की मृत्यु हो गई।उन्होंने बताया की सुरयावा थाना के दानपुर पश्चिम पट्टी निवासी वीरेंद्र बिन्द सूरत शहर में रहकर काम करता है। वह दीपावली पर घर आया था और त्योहार बीतने के बाद वापस काम पर जाने की तैयारी में था।यादव ने बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी (२५) अपनी दो साल की बेटी रियांशी को लेकर पति के साथ सूरत में रहना चाहती थी, लेकिन उसके पति ने कहा कि जब वह किराए पर कमरा ले लेगा, तब उसे भी साथ ले चलेगा, मगर उसकी पत्नी साथ में जाने की ज़िद पर अड़ी थी।उन्होंने बताया कि इसी बात लेकर हुए विवाद के बाद लक्ष्मी अपनी बेटी को लेकर घर से निकली और जब उसके पति ने फोन करके पूछा की कहां जा रही हो, तो उसने बताया कि वह सुरियावा स्टेशन ट्रेन से कटकर मरने जा रही है।