मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने लगाया नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, 150 मरीजों की हुई जांच
वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मारवाड़ी युवा मंच वाराणसी गंगा शाखा एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन विदिशा शाखा द्वारा मारवाड़ी अस्पताल गोदौलिया में निशुल्क नेत्र परीक्षण लगवाया गया।
जिसमें डॉक्टर डॉ सन्नी गुप्ता डॉ शुभ्रा अग्रवाल, डॉक्टर आर पी पांडेय के नेतृत्व में 150 लोगों की निशुल्क जांच की गई। और उन्हें निशुल्क ओपीडी दवा वितरण एवं चश्मा वितरण किया गया जिसमें गौरी शंकर नेवर , संजीव शाह आनंद अग्रवाल रिंकू,श्याम मनोहर लोहिया सुरेश तुलस्यान का विशेष सहयोग रहा।
शाखा द्वारा डॉक्टर्स का एवं नर्सिंग स्टाफ का अंग वस्त्रम से सम्मान किया गया तथा नेत्रदान के प्रति जागरूकता के लिए थैलो का वितरण किया गया शाखा सदस्या क्षमा अग्रवाल विनीता प्रसाद उषा धानुका सरोज तुलस्यान नेहा बंसल, मनीष अग्रवाल एवं स्मिता लोहिया का विशेष सहयोग रहा।