ट्रेन में बिना कपड़ों के घुसा शख्स, देखते ही महिलाओं ने मचाया शोर
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। मुंबई की लोकल ट्रेन में सोमवार को एक हैरान कर देने वाली घटना घटी। जब एक शख्स बिना कपड़ों के ट्रेन की बोगी में घुस गया, तो वहां मौजूद महिलाओं में हड़कंप मच गया। यह घटना मुंबई लोकल ट्रेन के एक एसी कोच की थी, जो छत्रपति शिवाजी महाराज स्टेशन से कल्याण के लिए ४:११ बजे रवाना हो रही थी।
जब यह शख्स बिना कपड़ों के कोच में चढ़ा, तो वहां मौजूद महिलाओं ने उसे देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया। कई यात्रियों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद इस घटना ने सनसनी मचा दी। हालांकि, इस शख्स की पहचान अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह मानसिक रूप से कमजोर हो सकता है, इसीलिए उसने ऐसी हरकत की।महिला यात्रियों के हंगामे के बाद ट्रेन में मौजूद एक टिकट चेकर (टीसी) वहां पहुंचा। उसने शख्स को ट्रेन से उतरने के लिए कहा, लेकिन जब वह नहीं माना तो टीसी ने उसे धक्का देकर ट्रेन से बाहर गिरा दिया। इसके बाद ही ट्रेन में सवार महिलाएं राहत की सांस ले सकी।