यूपी में पुरुष दर्जी नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों की नाप!
लखनऊ,जनमुख न्यूज। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का बड़ा प्रस्ताव सामने आया है। टेलर्स के लिए महिला आयोग ने ये प्रस्ताव दिया है। आयोग द्वारा सुझाव दिया गया है कि लेडीज टेलर की दुकान पर मर्द न हो। इसके साथ ही इसमें कहा गया कि पुरुष दर्जी महिलाओं की नाप न लें। बता दें कि देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि के बीच, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लागू किए जाने वाले उन्नत दिशानिर्देशों की एक सूची प्रस्तावित की है। जारी की गई जानकारी के अनुसार, राज्य महिला आयोग ने दिशानिर्देशों का प्रस्ताव दिया, जिसमें पुरुष दर्जियों को महिलाओं का माप लेने से रोकना और पुरुषों को जिम या योग सत्र के दौरान महिलाओं को प्रशिक्षण देने से रोकना शामिल है। राज्य महिला आयोग ने कहा कि यह प्रस्ताव २८ तारीख को लखनऊ में हुई बैठक के दौरान रखा गया था; हालाँकि, इस मुद्दे पर और बैठकें आयोजित की जाएंगी।महिला आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने फैसले के बारे में बात करते हुए कहा, २८ अक्टूबर को महिला आयोग की बैठक में एक प्रस्ताव रखा गया था कि महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले सिले हुए कपड़ों का माप केवल महिला दर्जी ही लें और वह सीसीटीवी इन क्षेत्रों में स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने उठाया था और बैठक के दौरान उपस्थित आयोग के सदस्यों से उन्हें समर्थन मिला।