पेरिस, जनमुख न्यूज। भारत के योगेश कथुनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों के एफ५६ चक्का फेंक स्पर्धा में ४२.२२ मीटर के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक जीता। इसी तरह भारत अब तक इन खेलों में आ’ पदक जीत चुका है जिसमें एक स्वर्ण भी शामिल है।