नए साल पर नही ले सकेगें नौकायन का मजा
वाराणसी, जनमुख न्यूज। नये साल पर सुरक्षित नाव संचालन को लेकर पुलिस प्रशासन और नाविकों के बीच बैठक की गई। जिसमें आदेश दिया गया कि इस बार लोग बजड़े, क्रूज या बड़ी नाव पर नए साल का जश्न नहीं मना सकेंगे। जल पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर इस पर रोक लगा दी है। जल पुलिस ने नाविकों को सख्त हिदायत दी है कि ३१ दिसंबर और एक जनवरी को गंगा पार शाम के चार बजे के बाद कोई नाव नहीं जाएगी। आरती के बाद ३१ तारीख और एक तारीख को कोई भी नाविक नौका संचालित नहीं करेगा। जो भी नाविक इसका उल्लंघन करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी ।नाविक समाज के अध्यक्ष प्रमोद माझी ने बताया कि बैठक में हम लोगों को सुरक्षित नौकायन के बारे में बताया गया। नौकायन के नियमों को हमें और सभी पर्यटकों को भी पालन करना चाहिए। नौकायन से पहले पर्यटक और नाविक दोनों सुनिश्चित कर लें कि कहीं नाविक अथवा पर्यटक दोनों में से किसी एक ने नशा तो नहीं किया है। सुरक्षा की दृष्टि से यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही बैठक में नौका संचालन के लिए समय निर्धारित किया गया है।
जल पुलिस प्रभारी एस आर गौतम के अनुसार, नाविकों को सुरक्षा उपायों के साथ नौका संचालन करने को कहा गया है। पर्यटकों की भीड़ व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल पुलिस के साथ एनडीआरएफ और पीएसी की ओर से गंगा में गश्त करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मानक के विपरीत नौका संचालन करने वाले नाविकों का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति नगर निगम से की जाएगी। वहीं उनकी नौका भी जब्त कर ली जाएगी।