पारिवारिक विवाद पर युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
वाराणसी, जनमुख न्यूज। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर इलाके में बुधवार को पारिवारिक कलह को लेकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार भेलूपुर थाना क्षेत्र के निवासी विक्रम प्रजापति (३५) ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है। बताया जाता है कि मंगलवार रात पारिवारिक विवाद के बाद विक्रम अपने कमरे में जाकर सो गया था। बुधवार सुबह जब काफी देर तक विक्रम अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन उसे उठाने गए। कई बार कुंडी खटकाई लेकिन कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं मिली।
घर के लोगों ने जब रोशनदान से झांक कर देखा तो विक्रम फांसी के फंदे पर झूल रहा था। विक्रम के द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम से पूरे घर में कोहराम मच गया। परिजनों के रोने की आवाज सुन कर जब पड़ोसी घर पहुंचे तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने विक्रम के कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। दोपहर तक विक्रम के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से इनपुट और साक्ष्य जुटाए हैं।