ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत
वाराणसी, जनमुख न्यूज। चोलापुर थाना क्षेत्र के शिवरामपुर निवासी कौशल कुमार मौर्या एक एजेंसी पर काम करता था। शुक्रवार की देर रात १० बजे वह काम से घर लौट रहा था। इसी दौरान पलहीपट्?टी चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर ने सामने से उसे टक्कर मारी दी और बाइक समेत पहिए के नीचे आ गया।सूचना पर गोसाईपुर चौकी के सिपाही घटनास्थल पर पहुंचे और लहूलुहान युवक को अस्पताल पहुंचाया, हालांकि कुछ देर बार उसने दम तोड़ दिया। सुबह शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। कौशल मौर्या तीन भाइयों मे सबसे छोटा लड़का था और कामकाजी था।