तेज रफ्तार टेंपो पलटा युवक की मौत
उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। बागपत में तेज रफ्तार टेंपो के पलटने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सोनू अपनी बहन के घर से कोथली लेकर अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में टेंपो की तेज रफ्तार के कारण संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। जिससे सोनू की जान चली गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।यह घटना दाहा गांव के पास हुई। सोनू, खेड़ा हटाना गांव का निवासी था, जो अपनी बहन के घर से लौट रहा था। रास्ते में टेंपो पलट गया और सोनू उसके नीचे दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।