जोमैटो ने बंद की इंटरसिटी सर्विस, शेयर ४ प्रतिशत चढ़ा
बिजनेस, डेस्क जनमुख न्यूज। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने इंटरसिटी सर्विस लिंजेंड्स को बंद कर दिया है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयर में आज करीब ४ज्ञ् की तेजी है। ये १० रुपए बढ़कर २६८ रुपए पर कारोबार कर रहा है।कंपनी के मालिक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने २२ अगस्त) को एक्स अकाउंट पर लिखा दो साल की कोशिशों के बाद प्रोडक्ट मार्केट में फिट होने में सफल नहीं होने पर हमने तुरंत इस सर्विस को बंद करने का फैसला किया है।